राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए सहमत हो गए हैं। मंगलवार को पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया था। उनके भतीजे अजीत पवार ने कहा है कि हम सभी पार्टी नेताओं ने उनसे मुलाकात की है। मुलाकात के बाद शरद पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए दो-तीन दिन की मोहलत मांगी है।
दरअसल, मंगलवार को वाईबी चव्हाण सभागृह में मंगलवार को शरद पवार की लिखी पुस्तक का विमोचन हो रहा था, जहां उन्होंने कहा था कि वे अब राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं और इसके आगे कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। शरद पवार ने कहा कि वे राकांपा की बैठकों में शामिल होकर पार्टी को उचित मार्गदर्शन करते रहेंगे।
शरद पवार ने यह भी कहा था कि सार्वजनिक जीवन में कहीं रुकने पर विचार करना आवश्यक है। इसलिए मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 1999 में एनसीपी के गठन के बाद से पिछले 24 वर्षों से एनसीपी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं। यह पूरा सफर 1 मई 1960 से सार्वजनिक जीवन में शुरू हुआ और पिछले 63 सालों से लगातार चल रहा है।
टिप्पणियाँ