देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,171 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 9,669 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,56,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51,314 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,875 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,94,134 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.64 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना 414 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 546 संक्रमित रिकवर हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर 3023 रह गए। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में शुक्रवार को 7319 सैंपल की जांच की गई। इसमें 414 नए संक्रमित सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सबसे ज्यादा 98 नए मामले मिले हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरह से जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार कोरोना के 597 नए केस सामने आए हैं। दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोरोना से कोरोना से 752 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल अभी 4717 एक्टिव केस हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 369 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें दो लोग अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2521 तक पहुंच गई है। मृतकों में एक मरीज बालौदा बाजार जिले का और दो मरीज रायपुर जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 4967 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर करीब 7.43 प्रतिशत है। कोरोना 25 जिलों में पांव पसार चुका है।
टिप्पणियाँ