देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,533 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 28 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 11,047 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,47,024 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,852 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 4,775 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,08,112 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.63 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 865 नए मामले दर्ज किए गए हैं, पॉजिटिव दर 16.90 फीसदी और सक्रिय केस 4,279 हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई है।
मध्यप्रदेश में कोरोना
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 75 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 123 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी।
पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना का तेज संक्रमण चिंता बढ़ाने वाला है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 253 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1902 हो गई है। संक्रमण दर 14.04 फीसदी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ 253 लोगों के संक्रमित होने को लेकर चिंता जताई है और शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कोरोना के 383 नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से कोटा और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। जबकि, राज्य में संक्रमण के 383 नए मामले सामने आए। नए मामलों में सबसे अधिक मामले जयपुर में मिले। यहां 98 लोग कोरोना के संक्रमण से पीड़ित पाए गए। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 3155 पहुंच गई है।
झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 511 हो गई है। कोरोना से राज्य में 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि राज्य में कोरोना के 81 नए मरीज मिले है। कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 29, सरायकेला में 18, रांची में आठ, सिमडेगा में दस, पलामू में तीन, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लातेहार और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में एक-एक मरीज मिले है। देवघर, धनबाद और लोहरदगा में दो दो मरीज मिले हैं।
टिप्पणियाँ