बद्रीनाथ। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज खोल दिए गए। द्वार खुलते ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मंदिर समिति ने पीएम मोदी के नाम से देश की खुशहाली के लिए भी पूजा अर्चना की।
हल्की बूंदाबांदी और हिम कणों के साथ शुभ मुहूर्त सुबह सात बजकर 10 मिनट पर कपाट खोले गए। मंदिर के मुख्य पुजारी रावल, पाठी और अन्य धर्माचार्यों ने कपाट में लगे ताले खोले। मंत्रोच्चार के साथ द्वार खुले और भगवान बद्री विशाल ने भक्तों को दर्शन दिए। इस अवसर पर माणा गांव के निवासी भी मौजूद थे जोकि शरद ऋतु में श्री बदरीनाथ धाम की रक्षा की परंपरा को निभाते रहे हैं। बुधवार शाम करीब बीस कुंतल फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया था। देर शाम आदि शंकराचार्य की गद्दी डोली के रूप में यहां पहुंच गई थी। साथ ही टिहरी राजघराने में निकाले गए तेल का मटका भी लाया गया था जिसे सम्मानपूर्वक मंदिर परिसर में स्थापित किया गया।
गढ़वाल रेजीमेंट के बैंड वादकों ने मशक धुनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। माणा गांव की महिलाओ ने परंपरागत वेशभूषा में भगवान बद्री नारायण के द्वार खुलने की खुशी में नृत्य किया।
भगवान बद्री विशाल विश्व के आराध्यदेव – सीएम धामी
भगवान बद्री के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा श्री बद्रीनाथ इस दुनिया के आराध्य देव हैं। बद्रीनाथ धाम सनातन धर्म का हिंदू धर्म का सबसे बड़ा तीर्थस्थल है, यहां मोक्ष की प्राप्ति के लिए श्रद्धालु आते हैं। इस साल और अधिक श्रद्धालु आयेंगे, यहां कॉरिडोर बन रहा है थोड़ी असुविधा जरूर होगी लेकिन हमारी सरकार इसका बेहतर प्रबंध कर रही है। बद्री केदार मंदिर समिति भी सब श्रद्धालुओ के लिए व्यवस्था करने में लगी है। बद्री विशाल की कृपा सब पर बनी रहे, इसके लिए पीएम मोदी के नाम से पूजा भी की गई है।
#WATCH उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री विशाल के नारों के बीच कपाट खोले गए। pic.twitter.com/tGxCtHocBJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
करीब बीस कुंतल फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया था।
टिप्पणियाँ