देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 12,193 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 32 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 10,765 मरीज स्वस्थ हुए। अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित 4,42,83,021 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 6.17 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,602 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,97,477 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.52 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 993 नए केस सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान 1147 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल कोरोना के 5,970 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.11% है।
गुजरात में कोरोना
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना के नए 331 केस आए हैं। राज्य में सबसे अधिक 100 केस अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा सूरत में 52, वडोदरा में 40, मेहसाणा में 29, पाटण में 20 मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड से मौत की खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार शुक्रवार को 376 लोगों के कोरोना से ठीक होने की खबर है। राज्य में हाल कोविड के 1997 एक्टिव केस हैं। इसमें 5 मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा 1992 लोगों की हालत स्थिर है। हालांकि अधिकांश मरीजों का उनके घर में ही इलाज किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 107 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 91 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए थे।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। शुक्रवार को दो संक्रमितों की मौत हो गई। एक मौत चित्तौड़गढ़ और दूसरे संक्रमित की मौत कोटा में हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 591 नए मामले मिले हैं। शुक्रवार को 370 संक्रमितों की रिकवरी के बाद सक्रिय मामले 3742 रह गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 518 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में तीन मरीजों की मौत हो गई। यह लोग रायपुर ,जांजगीर -चांपा तथा बस्तर जिले के हैं। 226 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 3275 है और पॉजिटिविटी रेट 9.69 फीसदी है। अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 14 हजार 167 मौतें हो चुकी हैं और 11 लाख 82 हजार 985 मरीज मिल चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय 449 मरीज राजधानी रायपुर में हैं।
टिप्पणियाँ