मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जिहाद के खिलाफ अपनी कारवाई को आगे बढ़ाते हुए राज्य की वनभूमि को अतिक्रमंबे मुक्त कराने के लिए आईएफएस अधिकारी की नियुक्ति की है।
सीएम धामी ने तेज तर्रार आईएफएस डा पराग मधुकर धकाते को नोडल अफसर बनाने के निर्देश जारी किए जिस पर पीसीसीएफ फॉरेस्ट ने इस आशय का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है।
उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लैंड जिहाद, मजार जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम धामी ने ये सार्वजनिक ऐलान किया था कि वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा और अवैध कब्जे करने वालो के खिलाफ गैंगस्टर रासुका जैसे कड़े कानून लगाने में भी वो परहेज नही करेंगे।
सीएम धामी ने खासतौर पर वन विभाग के आईएफएस सम्मेलन में ये खुलकर बोला था कि अवैध मजारे और अतिक्रमण हटाए। जिसके बाद कुछ वन प्रभागों ने तो कारवाई की लेकिन कुछ विभाग अधिकारी सोए रहे।
सीएम धामी ने अब आईएफएस और वन पंचायत के मुख्य वन संरक्षक डा पराग मधुकर धकाते को वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश जारी किए है, जिसके लिए फॉरेस्ट के चीफ डा विनोद सिंघल ने उनका नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया है। डा धकाते को तेज तर्रार आईएफएस अधिकारी माना जाता है।जानकारी के मुताबिक डा धकाते को अतिक्रमण हटाओ मामले में सीधे सीएम को रिपोर्टिंग करनी है।
अपनी नियुक्ति पर डा धकाते ने बताया कि उन्हें आज ही आदेश मिला है और साथ ही इस काम को पूरा करने की चुनौती भी, अब योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने का काम इसी माह से शुरू किया जाएगा।
टिप्पणियाँ