केदार यात्रा मार्ग को ऑल वेदर रोड के साथ-साथ बाईपास के जरिए और सुगम बनाने की योजना पर राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण काम कर रहा है। सीएम पुष्कर धामी ने इस बारे में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को प्रोजेक्ट बनवाने के लिए कहा है, जिसके बाद श्री संधू ने इस पर सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है।
उत्तराखंड में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभाने से पूर्व डॉ. एसएस संधू, राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण में उच्च अधिकारी थे और उन्हें ही उत्तराखंड में सड़कों का बुनियादी ढांचा खड़ा करने और पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड को बनाने का श्रेय दिया जाता रहा है।
डॉ. संधू ने केदारनाथ तक पहुंचने वाली सड़कों को भारी यातायात से बचाने के लिए टनल प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराया है। इसमें काली मठ गुप्तकाशी तक डबल लेन बाईपास बनाए जाने की योजना है। इस योजना में आठ किमी लंबी एक सुरंग बनाई जाएगी। इस बाईपास का प्रयोग वन वे ट्रैफिक के रूप में किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्य सचिव संधू के द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया। साथ ही साथ हवाई सर्वेक्षण भी किया है। रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को प्रेषित करेगी। उन्होंने बताया कि केदार घाटी में रोप-वे की योजना को भी धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ