केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार देर शाम उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी सिंधिया संक्रमित हो गए थे।
सिंधिया ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे ट्वीट किया है कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वे सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।
डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 17, 2023
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार और रविवार को दो दिवसीय ग्वालियर के प्रवास पर थे। वे यहां रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आम्बेडकर महाकुम्भ में शामिल हुए थे। इस महाकुम्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत प्रदेश के मंत्रीगण भी मौजूद थे। सिंधिया सोमवार को ही ग्वालियर से दिल्ली पहुंचे थे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी। जांच के बाद सोमवार शाम सिंधिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की।
टिप्पणियाँ