देश में दैनिक कोरोना संक्रमण दर 8.40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 24 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,313 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,35,772 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 8.40 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 198 खुराक दी गई है। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,08,436 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.41 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को यहां कोरोना के 1,634 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही। वहीं, रविवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है।
एमपी में कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में रविवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 287 हो गई है। नए मामलों में भोपाल में 14, इंदौर में 5, ग्वालियर, खंडवा और सीहोर में 3-3, राजगढ़ में 2 तथा रायसेन व उज्जैन जिले में 1-1 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 37 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए थे।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई।इस बीच पिछले दिनों की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल ऐंड कमांड सेंटर के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1413 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें 135 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.55 प्रतिशत रही।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में रविवार को लगातार दूसरे दिन कोराेना के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि कोरोना के 422 नये मामले सामने आए हैं। 137 संक्रमित रिकवर हुए, इसके बाद सक्रिय मामले 2340 हो गए। रविवार को प्रदेश में 9755 नमूनों की जांच की गई।
झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। प्रदेश के 17 जिले अब तक इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 27 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 166 पहुंच गई है। कई स्थानों पर मास्क लगा कर रहने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में प्रवेश से पहले मास्क को एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ