यूपी में पिछले पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपराध पर नकेल कसने के लिए जो अभियान चलाया हुआ है, उसमें अभी तक 183 अपराधी, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में 2017 से अब तक मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ ऑपरेशन में 20 कुख्यात इनामी बदमाशों को ढेर किया है। पूरे राज्य में यूपी पुलिस और उसकी ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई में 183 कुख्यात, पेशेवर और माफिया अपराधी मारे जा चुके हैं। यह आंकड़ा 2017 के बाद का दिया गया है।
मुठभेड़ में शिव शक्ति काले, दीपक सिद्धू, चांद उर्फ काले, धीरज, हिमांशु, ईरशाद, साजन कल्लू, मंसूर, वसीम, नूर मोहम्मद, संजय, रविंद्र कालिया, पंकज, शहजाद, शकील, सुजीत, भूरा, जुबेर, अमित शेरू आदि शामिल हैं। इनमें अतीक के पुत्र असद, गुलाम का नाम भी शामिल है। यूपी पुलिस के भय से 50 अभियुक्तों ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर आत्मसमर्पण भी किया है, जिन्हें इलाज के बाद जेल जाना पड़ा है। पुलिस की मुठभेड़ ज्यादातर रात्रि में ही हुई है।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल अभी भी फरार है, जबकि उस पर दो लाख का इनाम घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक राज्य में एक हजार से अधिक हिस्ट्रीशीटर ऐसे थे, जिन्होंने पुलिस के समक्ष हाजिरी देकर अपराधों से तौबा की है।
टिप्पणियाँ