वायु सेना स्टेशन कलाईकुंडा में गुरुवार से अभ्यास कोप इंडिया-23 का दूसरा चरण शुरू हुआ। इसमें भारतीय वायु सेना और अमेरिकी वायु सेना के सुपर हरक्यूलिस विमानों ने पूर्वी सेक्टर में ड्रॉपिंग जोन में एयरड्रॉप मिशन के लिए उड़ान भरी। अभ्यास के इस चरण में अमेरिकी वायु सेना के बमवर्षक और एफ-15 लड़ाकू विमान भी भाग लेंगे। यह द्विपक्षीय वायु अभ्यास अर्जन सिंह (पानागढ़), कलाईकुंडा और आगरा के वायु सेना स्टेशनों में आयोजित किया जा रहा है।
अभ्यास कोप इंडिया-23 के दूसरे चरण में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, राफेल, तेजस और जगुआर शामिल होंगे। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के हवाई रिफ्यूलर, एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। 24 अप्रैल तक चलने वाला अभ्यास कोप-इंडिया-23 दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर संबंधों को बढ़ाने में मदद करेगा और उनके बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा। जापानी वायु आत्मरक्षा बल के कर्मी भी अभ्यास का निरीक्षण करेंगे और भाग लेने वाली दो वायु सेनाओं के साथ बातचीत करेंगे।
एक्स कोप इंडिया-23 का पहला चरण 10 अप्रैल से वायु सेना स्टेशनों अर्जन सिंह (पानागढ़), कलाईकुंडा और आगरा में शुरू हुआ था। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों वायु सेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ाना और उनकी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है। अभ्यास का पहला चरण हवाई गतिशीलता पर केंद्रित रहा और इसमें दोनों वायु सेनाओं के परिवहन विमान और विशेष बल के विमान शामिल हुए। भारत के सी-130जे और सी-17 परिवहन विमान और अमेरिकी एयर फोर्स के एमसी-130जे परिवहन विमान ने पहले चरण में हिस्सा लिया। इस चरण में भी जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स ने पर्यवेक्षकों की भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ