प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ”द एलीफेंट व्हिस्पर्स” के प्रमुख किरदार बोमन और बेली जोड़े से मिले। बाद में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से कुछ ना कुछ जरूर सीखना चाहिए।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं।
प्रधानमंत्री ने रविवार को अवैध शिकार और वन्य जीव व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कर्नाटक में ”इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस” की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा किया। यहां उन्होंने महावतों के साथ बातचीत की।
बोमन और बेली की ”द एलीफेंट व्हिस्पर्स” को 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। 41 मिनट की यह लघु डॉक्यूमेंट्री एक अनाथ हाथी रघु और उसके देखभाल करने वाले बोमन और बेली नाम के महावत युगल के बीच के संबंधों की पड़ताल करती है। वे उसे शिकारियों से बचाने और पालने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि ”द एलीफेंट व्हिस्पर्स” को मिला ऑस्कर नेचर और क्रिएचर के बीच अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाता है। मिशन लाइफ ”लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट” के विजन को समझने में भी वनवासी समाज की जीवन शैली से बहुत मदद मिलती है। उनका आग्रह है कि हमारे वनवासी समाज के जीवन और परंपरा से कुछ ना कुछ जरूर हम अपने देश अपने समाज के लिए लेकर के जाएं।
टिप्पणियाँ