रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। यूपी से उत्तराखंड में आ रहे नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा बन रही इंदिरा चौक की मजार को एक किनारे शिफ्ट किया जा सकता है।जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने उधम सिंह नगर जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया है।
उधम सिंह नगर , इंदिरा चौक पर इस समय यातायात का सबसे अधिक दबाव है, ये वो चौक है जहां एन एच 87(अब109)है और एनएच 74 आकर मिलते है। इसी चौराहे पर एक मासूम मियां की मजार है जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक बाधित रहता है।अभी पिछले दिनों एनएच 87 की सर्विस लाइन बनाने के लिए रुद्रपुर के कई साल पुराने कारोबारियों के खोके प्रशासन ने ध्वस्त कर दिए थे। प्रशासन द्वारा इस मजार के इर्दगिर्द अवैध कब्जे कर बनाई गई दुकानें भी ध्वस्त कर दी थी। इंदिरा चौक के पार्क में स्थापित पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को हटा कर उक्त चौराहे को सुनियोजित तरीके से बनाया जा रहा है।लेकिन चौराहे को व्यवस्थित करने में उक्त मजार बाधा उत्पन्न कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने उक्त मजार को भी यहां से शिफ्ट करने के लिए प्रशासन से कह दिया है। यानि इस मजार को नीचे से जड़ समेत उठा कर चौराहे से एक किनारे शिफ्ट किया जाएगा।
एक जानकारी ये भी मिली है कि जिस मासूम मियां के नाम से ये मजार है उसी नाम से बिलासपुर( रामपुर) में भी बड़ी मजार है।ऐसे में प्रशासन भी ये मान रहा है कि मजार को शिफ्ट करने में कोई दिक्कत पेश नही आयेगी और इसके पीछे कारण यही है कि संभवत इस जगह मासूम मियां की कब्र नही है उनकी कब्र बिलासपुर में है। हर साल बिलासपुर में उनकी मजार पर बड़ा उर्स भी होता आया है।
जिला प्रशासन ने मजार को शिफ्ट करने के लिए इसकी इंतजामिया कमेटी से बातचीत भी शुरू कर दी है, जानकारी के मुताबिक उन्हें मजार के लिए नया स्थान भी बता दिया गया है।
हाईवे से या किसी भी सड़क से मजार या मंदिर शिफ्ट करने को लेकर ये पहला प्रस्ताव नहीं है देश में कई स्थानों पर रोड से मजार मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल शिफ्ट किए गए है।इंदिरा चौक पर ही पास में बनी मस्जिद को भी एनएच 74 के चौड़ीकरण के वक्त दीवार हटा कर पीछे किया गया था,तब भी स्थानीय लोगो ने इस बारे में सहयोग किया था।
हाल ही में जी 20 की बैठक को लेकर जब रुद्रपुर बाजार में रोडवेज के आमने सामने जब लाइन से अतिक्रमण हटाया गया तो मजार को नहीं छेड़ा गया जबकि इसके इर्द गिर्द बनी दुकानों को हटा दिया गया था। अतिक्रमण हटाने के पीछे योजना यही है कि हाईवे के दोनो तरफ सर्विस लेन बनाई जानी है। दरअसल एनएच किसी भी शहर से फ्लाईओवर से गुजरता है या फिर बायपास से,लेकिन रुद्रपुर में ऐसा इसलिए संभव नहीं है क्योंकि बाई पास के लिए यहां जगह नहीं है और फ्लाईओवर से शहर का कारोबार चौपट हो जाने का अंदेशा है जिसका स्थानीय कारोबारी पहले ही विरोध करते रहे है।रुद्रपुर पार करने के बाद सिडकुल है जहां के लिए यातायात हर समय एनएच से खुला रखना जरूरी है। लिहाजा अब सबकी निगाहें उक्त मजार को हटाए जाने की तरफ लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसे यहां से शिफ्ट कर लिया जाएगा।
क्या कहते है विधायक शिव अरोरा
मजार बीच रास्ते में आ गई है, दो हाईवे यहां से गुजर रहे है, ट्रैफिक जाम हो रहा है, एनएच ने प्रशासन को कह दिया है कि इसे शिफ्ट किया जाए, ये मजार शिफ्ट हो जाएगी तो शहर वासियों को और जो पर्यटक यहां से गुजर रहे है उन्हे सुविधा मिलेंगी।
टिप्पणियाँ