गाजियाबाद। यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में ड्रग्स की तस्करी करने वाले खतरनाक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। छापेमारी में खातून गैंग की सदस्य शेगुल निशा, जौहरा खातून, मोमिना खातून, रोशन खातून सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से करोड़ों रुपये की चरस और अफीम बरामद हुई है। ये सभी तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और लंबे समय से नेपाल से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त थे।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, पकड़े गए सभी ड्रग तस्कर बिहार में सुगौली मोतिहारी के रहने वाले हैं, जो नेपाल का सीमावर्ती इलाका है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स रैकेट का सरगना नेपाल का सुनित है, जिसने बिहार, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में अपना नेटवर्क फैला रखा था। सीमा पार से चरस, अफीम की खेप बिहार पहुंचाई जाती थी। बिहार से तस्कर गैंग के सदस्य ट्रेनों की जनरल बोगियों में सफर कर ड्रग्स दिल्ली-एनसीआर व दूसरे राज्यों में पहुंचाते थे। नेपाल में बैठकर गैंग का सरगना सुनित यूपी, दिल्ली, पंजाब में पार्टियों से संपर्क बनाता था और अपने एजेंटों के जरिए ड्रग्स की खेप उनके ठिकानों तक पहुंचवाता था। कैश ऑन ड्रग्स डिलीवरी के अलावा पार्टियों से बैंक खातों में पैसा भी मंगवाया जाता था। पिछले एक साल से भी अधिक समय से नशे के सौदागर गुनाह के इस धंधे में लिप्त थे। सटीक सूचना पर गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मुरादनगर इलाके में रैकेट में शामिल अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चार महिलाओं सहित पांच तस्करों पर शिकंजा कस दिया। उनके पास से करोड़ों की कीमत की 13 किलो ग्राम चरस और 1 किग्रा अफीम की बरामदगी हुई है। तस्कर गैंग से जुड़े बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।
टिप्पणियाँ