प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाले आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम की तलाश में मेरठ पुलिस की टीम जगह-जगह छापा मार रही है। पुलिस को इस बात के सबूत मिल चुके हैं कि गुड्डू मुस्लिम मेरठ में डॉ अखलाक के घर रुका था और वहां से कहां गया ये किसी को खबर नहीं है।
मेरठ पुलिस के एसएसपी रोहित सजवान के मुताबिक प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में डॉ अखलाक के घर करीब 17 घंटे तक रुका रहा और दिनभर वह टीवी पर समाचार देखता रहा। उल्लेखनीय है कि गुड्डू की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की गई थी, जिसमें वो बम से भरा झोला लिए हुए है और बम मारता दिखाई दे रहा था। इस हमले में सिपाही राघवेंद्र सिंह घायल हुए थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
डॉ अखलाक, अतीक का बहनोई बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या की साजिश मेरठ में रची गई थी और घटना के बाद आरोपी हत्यारे मेरठ की तरफ भागे थे। एसएसपी मेरठ के मुताबिक पुलिस की 6 टीमें गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हैं और वो अपने ठिकाने बदल रहा है। गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। वो इस वक्त मोस्ट वांटेड क्रिमनल की टॉप 10 सूची में दर्ज हो चुका है।
टिप्पणियाँ