मेरठ के कंकरखेड़ा दौराला थाना क्षेत्र में खडौली ग्राम में मदरसे की जगह मस्जिद के निर्माण पर गुस्साए हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं। इस खबर पर हिंदू संगठनों ने मेरठ जिला प्रशासन के सामने अपने गुस्से का इजहार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में रहोटा निवासी एक युवक ने अपनी जमीन में से 150 गज भूमि मदरसे के निर्माण के लिए दान में दी थी, जहां गांव के लोगों ने मदरसे के बजाय मस्जिद का निर्माण करना शुरू कर दिया। जब गांव के हिंदू परिवारों ने इसका विरोध किया तो मुस्लिमों के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। मामला शांत होने पर हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए कि ‘यह मकान बिकाऊ बिकाऊ है।’
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू वादी नेता सचिन सिरोही अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने हिंदू परिवारों के साथ बैठक की। हिंदू परिवारों ने बताया कि आए दिन मुस्लिम युवक उनकी महिलाओं, लड़कियों को परेशान करते हैं और रास्तों में घरों के आगे वाहन खड़े कर विवाद पैदा करते हैं। हिंदू परिवारों का कहना था कि 2004 के बाद से जब किसी भी नए धार्मिक स्थल के निर्माण पर पाबंदी है तो फिर यहां मस्जिद का निर्माण क्यों हो रहा है ?
इस विषय पर हिंदू नेता सचिन सिरोही ने मेरठ डीएम और एसएसपी से चर्चा की है। एसएसपी रोहित सजवान ने सीओ दौराला को गांव में भेजा और दोनों पक्षों से बातचीत की है। जानकारी के मुताबिक मस्जिद के निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है और गांव में पुलिस को तैनात किया गया है। सीओ ने यह भी बताया कि गांव में विवाद मस्जिद का गेट लगाने को लेकर दो मुस्लिम परिवारों के बीच शुरू हुआ। उसके बाद ये मामला हिंदू-मुस्लिम परिवारों के बीच चला गया। फिलहाल मामला शांत है और घरों से पोस्टर भी हटा दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ