भगौड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर संगरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने अपना एक बार फिर असली रूप दिखाया है, उन्होंने भगौड़े अमृतपाल को कहा है कि वह आत्मसमर्पण न करे बल्कि पाकिस्तान भाग जाए। वहां आईएसआई के लोग उसका सहयोग करेंगे। सांसद मान से खालिस्तानियों व जिहादियों का गठजोड़ खुल कर सामने आ गया है।
पाकिस्तान भाग जाना बताया जायज
जब उनसे पूछा गया कि क्या अमृतपाल का पाकिस्तान भाग जाना जायज है तो मान ने कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है। सरकार जुल्म कर रही है तो यह सिख इतिहास के हिसाब से जायज है।
1984 की घटना की तरफ था इशारा
सिमरनजीत सिंह मान की टिप्पणी 1984 की घटनाओं की तरफ इशारा थी जब सिख विरोधी दंगे हुए थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनरैल सिंह भिंडरावाले और उसके खालिस्तानी सहयोगियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश दिया था। इसके बाद भारतीय सेना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में घुसी थी। बाद में इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर सिख विरोधी दंगे हुए थे।
हथियार का इस्तेमाल न करें पुलिस
अमृतपाल को लेकर पंजाब में आज भी तलाशी व नाकाबंदी अभियान जारी रहा, दो वीडियो व एक ऑडियो सामने आने पर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भगोड़ों की तलाश कर रही पुलिस की टीम को आदेश दिया है कि अमृतपाल व पपलप्रीत की तलाश करो लेकिन हथियार का इस्तेमाल न करें। ऐसा कोई कदम न उठाया जाए, जिससे अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह को चोट लगे। इससे पंजाब में हालात खराब हो सकते हैं।
डेरे और गुरुद्वारे की बढ़ी सुरक्षा
अमृतपाल के डेरे या गुरुद्वारे में छिपने की आशंका के चलते श्री हरमंदिर साहिब समेत सभी बड़े धर्मस्थलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। वहीं, होशियारपुर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
ऑडियो और वीडियो मैसेज भेज रहा भगौड़ा अमृतपाल
उसने कहा कि वह पुलिस की कस्टडी में नहीं है और हर चीज को साजिश न समझा जाए। उसने कहा कि वह भगौड़ा नहीं है और न ही मरने से डरता है। जल्द ही सबके सामने आऊंगा। ज्ञात रहे कि यह उसका दूसरा वीडियो है और वह एक ऑडियो मैसेज भी भेज चुका है।
पुलिस की क्षमता पर उठ रहे सवाल
अमृतपाल की गिरफ्तारी, उसके द्वारा बार-बार पुलिस को गच्चा देने और ऑडियो पर वीडियो जारी करने के बाद लोगों ने पंजाब पुलिस की क्षमता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
टिप्पणियाँ