रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट जगमगा उठा. 11 लाख दीप रामनवमी के अवसर पर प्रज्वलित किये गए. चित्रकूट जनपद के सभी मठ – मंदिरों पर दीप प्रज्वलित किये गए. सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने डेढ़ लाख, ग्रामोदय और डीआरआई ने 1 लाख तथा तुलसी पीठ ने 50 हजार दीप प्रज्ज्वलित किये. हनुमान धारा मंदिर परिसर और रोपवे परिसर में 11 हजार से अधिक दीप प्रज्वलित किये गए. गायत्री शक्तिपीठ, कामदगिरि प्रमुख द्वार एवं रामायणी कुटी पर भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया गया. चित्रकूट जनपद प्रशासन ने दीप प्रज्वलन की व्यवस्था को सम्पन्न कराने के किये अथक प्रयास किये. इस आयोजन में आम जन मानस का सहयोग भी देखने को मिला. लोगों ने पूरी उत्साह से दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
तुलसी तीर्थ में शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा शोभायात्रा तुलसी जन्म कुटीर से सब्जी मंडी, तुलसी स्मारक रोड, तुलसी चौक होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची. मंदिर में पहुंचने पर शोभायात्रा की पूजा-अर्चना की गई. शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं रघुवीर मन्दिर सद्गुरुदेव रणछोड़दास महाराज के आश्रम में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.
बता दें कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु एकत्र होने लगे. मंदिर में रामचरितमानस का पाठ भी सम्पन्न हुआ. मन्दिर प्रांगण में पुष्पों की होली खेली गई. दोपहर बारह बजे शंख, घण्टे और घड़ियाल बजाए गए. मंत्रोच्चार के बीच मन्दिर के कपाट पुजारी द्वारा खोले गए एवं भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया
टिप्पणियाँ