जम्मू-कश्मीर स्थित उधमपुर धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। खबरों के अनुसार उधमपुर आईईडी धमाका मामले में जांच करने के बाद एजेंसी ने लश्कर के दो गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इन दोनों की पहचान मोहम्मद असलम शेख उर्फ आदिल और मोहम्मद अमीन भट उर्फ अबू खुबैब उर्फ पिन्ना के रूप में हुई है। इन पर आतंकियों की भर्ती करके जम्मू इलाके में आतंकी गतिविधि शुरू करने का आरोप है।
एनआईए कर रही है मामले की जांच
उधमपुर धमाका मामले की जांच पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी। बाद में इसे एनआईए को सौंप दिया गया। जांच के दौरान एजेंसी ने खुलासा किया कि मोहम्मद असलम शेख लश्कर के एक आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट के संपर्क में था। मोहम्मद अमीन भट अब पाकिस्तान से काम कर रहा है और भारत सरकार द्वारा सूचिबद्ध है।
पिन्ना ने की थी आदिल की भर्ती
खबरों के अनुसार उधमपुर में दो बसों में आईईडी ब्लास्ट के लिए पिन्ना ने आदिल की भर्ती की थी। पिन्ना पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में रहता था। उसके बाद वह साल 2009 में पाकिस्तान भाग गया था। पिन्ना अब लश्कर के लिए काम करता है और जम्मू में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। पिन्ना ने ही आदिल को आईईडी से जुड़ी ट्रेनिंग दी थी। एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल ने ही 28 सितंबर को बसंतगढ़ और उधमपुर के बीच चलने वाली दो अलग-अलग बसों में आईईडी रखे थे। इनमें से एक बस में धमाका 28 सितंबर की आधी रात को हुआ था और दूसरा धमाका 29 सितंबर की सुबह हुआ था।
आतंकी निशाने पर जम्मू इलाका
कुछ समय से देखने में आया है कि जम्मू के कई इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना जम्मू इलाके के माहौल को अशांत करने की हर जुगत में लगे रहते हैं। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते कई घटनाओं को समय रहते रोका गया है, जिसके चलते बड़ी घटनाएं होने से बची हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों का सफाया करने के लिए ताबड़तोड़ अभियान चलाए हुए हैं। इससे पाकिस्तान और घाटी में बैठे उनके आका काफी बेचैन हैं।
टिप्पणियाँ