कॉर्बेट सिटी रामनगर में चल रही जी20 बैठक में अठारह देशों से आए मुख्य विज्ञान सलाहकारों और अन्य पर्यावरण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक यहां आज समाप्त हो गई। बैठक में आए प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड सरकार के शानदार आतिथ्य को अविस्मरणीय बताया।
बैठक के समापन सत्र के बाद खास बात ये भी रही की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में भ्रमण के दौरान सभी मेहमानों को टाइगर के साथ साथ अन्य दुर्लभ वन्य जीव जंतुओं के भी दीदार हुए। बीती रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में शामिल प्रतिनिधियों के सम्मान में रात्रि भोज दिया जिसमे राज्य के राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित धामी मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस भोज कार्यक्रम में उत्तराखंड के परंपरागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएम धामी ने कहा विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला हिमालय की गोद में बसा हमारा यह प्रदेश उत्तराखंड, “देवभूमि” के रूप में विख्यात है, क्योंकि यह केदारखंड और मानसखंड मंदिर समूहों तथा बद्रीनाथ धाम जैसे पौराणिक धाम की पवित्र भूमि है. यह हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे आध्यात्मिक केंद्रों तथा योग, आयुर्वेद और प्राणायाम का एक वैश्विक हब हैं, इतना ही नहीं यह प्रदेश सनातन धर्म और संस्कृति जिसे हिंदू धर्म के रूप में भी जाना जाता है, का प्राचीनतम केंद्र भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आप सभी महान वैज्ञानिकों द्वारा एक बेहतर विश्व बनाने के प्रयासों के अंतर्गत ऐसी महान धरती पर किया जा रहा यह चिंतन अवश्य ही संपूर्ण मानवता के लिए हितकारी सिद्ध होगा।
यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यहां विश्व की प्रमुख और उभरती हुई साइंटिफिक पावर जो कि विश्व के लगभग 85 प्रतिशत साइंटिफिक नॉलेज पर अधिकार रखती है, एक ही स्थान पर मौजूद हैं। साइंस एण्ड टेक्नॉलॉजी के ऐसे बहुत से अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे हैं, जिन पर वैश्विक स्तर पर सरकारों के मध्य बातचीत होनी चाहिए। इसमें ग्लोबल सांइस एण्ड टेक्टनॉलॉजी पॉलिसी व गवनंस से लेकर सांइटिफिक नॉलेज क्रिएशन तथा इसके उपयोग जैसे विषयों को लिया जा सकता है।
इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, ब्राजील के उपमंत्री प्रो. मरसिया क्रिस्टिना बरनाड्रेस जी, उत्तराखंड सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहाकार अजय कुमार सूद, G-20 देशों के सभी मुख्य वैज्ञानिक सलाहाकार, वैज्ञानिक सलाहाकार एवं प्रमुख वैज्ञानिकगण उपस्थित थे।
भारत के मुख्य विज्ञान सलाहकार अजय कुमार सूद ने शानदार आतिथ्य के लिए राज्य के मुख्यमंत्री धामी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि जी20 देशों से आए हर प्रतिनिधि ने उत्तराखंड के आतिथ्य, सेवा भाव ने दिल खोल कर प्रशंसा की,उन्होंने ये तक कहा कि देश में ऐसा भव्य आतिथ्य किसी और राज्य में नही हुआ।
मुख्यमंत्री धामी ने अतिथि प्रतिनिधियों, वैज्ञानिकों से कहा आप उत्तराखंड से अपनी यादें लेकर दुनिया भर में जायेंगे और अब आप हमारे भी ब्रांड एंबेसडर बन कर जा रहे है। वैज्ञानिक अजय कुमार सूद ने बताया कि भारत भविष्य में “वन हेल्थ” का दुनिया भर में नेतृत्व करने जा रहा है, पीएम मोदी ने नागपुर में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है।
इस प्रोजेक्ट में मानव, पशु, वन्य जीव ,जलीय जीव आदि की स्वास्थ्य पर एक ही स्थान पर रिसर्च और वायरस,रोग, समाधान की पॉलिसी तैयार होगी और इसके साथ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक भी संबद्ध रहेंगे। श्री सूद ने बताया की भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के आदिवासी क्षेत्र गरीब तबके आदि में परंपरागत चिकित्सा की जानकारी है जिसे इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है,जिसपर जी 20 की बैठक में चर्चा कर उसे विषय सूची में शामिल किया गया है।
टिप्पणियाँ