यूनान में पाकिस्तान के दो नागरिकों को आतंकी हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी यूनान पुलिस ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की मदद से मंगलवार को की है।
मोसाद ने आगाह किया था कि ये दोनों यूनान में इजरायली और यहूदियों से जुड़े प्रतिष्ठानों पर कभी भी हमला कर सकते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक ईरानी आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान मे यह भी कहा गया है कि ग्रीस में संदिग्धों की जांच शुरू करने के बाद मोसाद ने उनके इंफ्रास्ट्रक्चर, काम करने के तरीकों और ईरान के साथ संबंध को उजागर करने में खुफिया सहायता मुहैया कराई है।
इस मामले में पुलिस ने एक बयान में कहा है कि आरोपियों का इरादा न सिर्फ बेगुनाह नागरिकों की जान लेना था, बल्कि देश में सुरक्षा की भावना को कमजोर करना, सार्वजनिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाना और ग्रीस के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरे में डालना था।
टिप्पणियाँ