नई दिल्ली। अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में अपनी जान को खतरा बता रहे बाहुबली अतीक अहमद की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जब उसे गुजरात से यूपी लाया जा चुका है तो अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का कोई मामला नहीं बचता। सुरक्षा या किसी भी और बात के लिए उसे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करनी चाहिए।
अतीक अहमद की याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया था। याचिका में कहा गया था कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। अगर यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए।
अतीक अहमद ने कहा था कि उसे उमेश पाल अपहरण मामले में यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए। जो भी पूछताछ करनी है वह गुजरात की अहमदाबाद जेल में ही हो। गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद के करीबियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कार्रवाई हुई है।
टिप्पणियाँ