राजधानी देहरादून, कुमायू के प्रवेश द्वार हल्द्वानी सहित कई नगरों में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलाते हुए पथ संचलन किया। वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन के कार्यक्रम देश भर में आयोजित होते है।
वर्ष प्रतिपदा के दिन आरएसएस के संस्थापक ,प्रथम सर संघचालक पूज्य डा हेडगेवार जी का जन्मदिन होता है इस अवसर पर देश भर में स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम होते रहे है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में पथ संचलन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कुमायूं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी, हल्द्वानी ग्रामीण, कोटाबाग, गौला पार,कालाढूंगी नैनीताल आदि शहरों में भी स्वयंसेवको ने पथ संचलन किया। उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर में भी पथसंचलन हुआ, इस दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। यहां योगराज पासी,बलराज पासी और प्रबल राज पासी तीन पीढ़ियों ने एक साथ पथसंचलन में हिस्सा लिया।
देहरादून महानगर एकत्रीकरण- 9 अप्रैल को
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का देहरादून महानगर का एकत्रीकरण कार्यक्रम 9 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है, परेड ग्राउंड में शाम छह बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक डा शैलेंद्र जी होंगे।
टिप्पणियाँ