माफ़िया अतीक अहमद का एक और करीबी मोहम्मद जर्रार पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. घायलावस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जर्रार अहमद हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के थाना खखरेरू की पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी जर्रार अहमद घायल हो गया. उसके कब्जे से 1 अदद एनपी बोर राइफल, 2 खोखा व 4 जिंदा कारतूस बरामद किये गए. 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त जर्रार, माफिया अपराधी अतीक अहमद का करीबी है.
मो. जर्रार कुल्ली गांव के जंगल मे काले बाबा की मजार के आस पास एकांत स्थान पर रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा जब सर्च ऑपेरशन चलाया गया. तब भोर में 4:45 बजे काले बाबा की मजार के पास अभियुक्त मुहम्मद जर्रार द्वारा पुलिस बल पर फायर किया गया.
थाना खखरेरू की पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त जर्रार अहमद के दाहिने पैर में गोली लगी. अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. अभियुक्त जर्रार अहमद पर जनपद में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. कुछ दिन पूर्व इसका भाई अहमद जो कि 25 हजार रूपये का इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उसके कब्जे से भी 1 एनपी बोर राइफल, 38 बोर रिवॉल्वर व कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया था.
टिप्पणियाँ