मेरठ में मीट का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले पूर्व सांसद हाजी याकूब कुरैशी की 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को प्रशासन ने अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के बाद 9 करोड़ की जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है।
मेरठ प्रशासन ने हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम दर्ज 9 करोड़ की कीमत के खेतों को जब्त करते हुए अपना बोर्ड लगा दिया है। ये खेत शाकरपुर बाईपास रोड पर हैं। सीओ कठौर रूपाली चौधरी जिन्हें कोर्ट ने नोडल ऑफिसर बनाया है, उनके द्वारा 17 बीघा जमीन पर बोर्ड लगा दिया है कि उक्त संपत्ति कोर्ट के आदेशों तक जब्त की जाती है।
प्रशासन के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुरैशी परिवार की संपत्ति को न्यायालय के आदेश और जिला प्रशासन के निर्देश पर जब्त किया जा रहा है। याकूब कुरैशी की 30 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया है। जिन्हें जब्त किया जा रहा है। हाजी याकूब कुरैशी इस वक्त सोनभद्र जेल में बंद हैं, जबकि उनके दोनों बेटों की जमानत हो चुकी है। कुरैशी पर अवैध रूप से मीट पैकेजिंग प्लांट और अस्पताल चलाने जैसे मामले दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ