ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पिछले रविवार खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग पर जो उत्पात मचाया था, जिस तरह तिरंगे का अपमान किया था और भारत विरोधी हरकतें की थीं, उस पर दिल्ली पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने उन खालिस्तानी तत्वों के विरुद्ध यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के इस कड़े कदम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है और लोग खालिस्तान के नाम पर आईएसआई के कथित इशारे पर भारत विरोध में जमा हुए तत्वों की भत्र्सना कर रहे हैं। लंदन में भारतीय दूतावास ‘भारत भवन’ के बाहर हंगामा करने वाले खालिस्तानियों को लेकर अब कोई नरम रवैया नहीं अपनाया जाएगा, यह भारत ने स्पष्ट कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, यूएपीए तथा पीडीपीपी कानून के तहत केस दर्ज किया है। भारतीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कुछ भारत के लोग भी सम्मिलित हैं। उनके विरुद्ध भी कड़ा कदम उठाया जाएगा।
ब्रिटेन की सरकार की तरफ से भी खालिस्तानी अलगाववादी तत्वों की तीखी भर्त्सना की गई है। वहां की सरकार ने इस हमले की निंदा ही नहीं की, बल्कि भारत की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया को देखते हुए उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहां बैरिकेडिंग की गई है।
उधर लंदन में भी ब्रिटेन की संसद में यह मुद्दा उठा है। कई सांसदों ने खालिस्तानी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की वकालत की है। सांसद बाॅब ब्लैकमैन ने तो एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए ऐसे तत्वों पर फौरन सख्ती करने की मांग की थी।
ब्रिटेन की सरकार की तरफ से भी खालिस्तानी अलगाववादी तत्वों की तीखी भर्त्सना की गई है। वहां की सरकार ने इस हमले की निंदा ही नहीं की, बल्कि भारत की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया को देखते हुए उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहां बैरिकेडिंग की गई है। यहां बता दें कि भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटेन के उच्चायोग के बाहर लगी बैरिकेडिंग हटाकर यह संकेत दिया था कि अगर ब्रिटेन सरकार वहां हमारे उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है तो हमें भी वैसा ही रवैया दिखाना चाहिए।
लेकिन ताजा घटनाक्रम के बाद, ब्रिटेन की सरकार ने भारत से वादा किया है कि आगे से वह ऐसी अतिवादी हरकतों को कड़ा जवाब देगी।
टिप्पणियाँ