बरेली। बेटियों के पैर पखारो, नारीशक्ति का सम्मान करो…। ये बदले भारत की तस्वीर है, जो यूपी के बरेली में दिखाई दे रही है। पवित्र नवरात्रि मास में जूनियर बेटियों के राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी मिली है, तो बरेली के लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आईं मेहमान खिलाड़ियों के सम्मान में पलकें बिछा रहे हैं। खिलाड़ी बेटियों के पैर धोए जा रहे हैं। खेलो इंडिया का ट्रैक पर बेटियां लगातार अपना दम दिखा रही हैं। डबल इंजन की सरकार की खेल परिकल्पना का ही परिणाम है, जो बरेली को दो साल के अंदर दूसरी बार राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी मिली है। इसीलिए खेल और खिलाड़ियों की ऐसी शानदार तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।
नवरात्रि में बरेली के फ्यूचर कॉलेज बरेली में शुरू हुई जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर खिलाड़ी बालिकाओं के पैर पखारकर उनका सम्मान किया। संस्कृत में स्वागत गान के बाद देशभक्ति की धुनों के साथ जब विभिन्न राज्यों की टीमों का मार्च पास्ट हुआ तो लगा जैसे पूरा भारत बरेली के खेल मैदान पर उतर आया। मंडलायुक्त ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले रहीं देशभर की टीमों में शामिल बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस मॉड्यूल से भी जोड़ा जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार खेलों को लगातार बढ़ावा दे रही हैं। गांव-गांव स्टेडियम खोले जा रहे हैं। यही वजह है कि छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और खेलों के मैदान पर कमाल दिखा रही हैं। बरेली प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों को रात में शहर में चल रहे सनातन मेले की सैर कराकर यूपी के संस्कार और संस्कृति से रूबरू भी कराया।
यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, बरेली अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हुई नेशनल चैंपियनशिप 26 मार्च तक चलेगी। विशेष संयोग है कि बरेली को जूनियर गर्ल नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी नवरात्रि के अवसर पर मिली है। बरेली के लोग देश भर से आईं शक्ति स्वरूपा खिलाड़ी बेटियों के सम्मान में पलकें बिछा रहे हैं। उनके पैर धोकर पूजा की जा रही है। सम्मान की परंपरा आयोजन के अंतिम दिन निभाई जाएगी। यहां बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार नवरात्रि में पूरे राज्य के अंदर मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करा रही है। इससे समाज में सरोकार और संस्कारों मातृशक्ति सम्मान की नींव और मजबूती होती नजर आ रही है। चैंपियनशिप में पहले दिन यूपी, हरियाणा, हिमाचल ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने मुकाबले जीते हैं। प्रथम मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने 29 गोल दागकर बड़ी विजय हासिल की। मुकाबले में मध्यप्रदेश ने 5 गोल किए। दूसरे मैच में हरियाणा ने 26 गोल दागकर छत्तीसगढ़ को हराया। छत्तीसगढ़ के दो गोल रहे। इसी तरह के इकतरफा मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने 32 गोल कर झारखंड को पराजित किया। झारखंड के 6 गोल देखने को मिले।
टिप्पणियाँ