देश में कोरोना के मरीज फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,134 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 662 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 4,41,60,279 मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है। सक्रिय मरीजों के संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है।
कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में अबतक 220.65 करोड़ टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7,673 लोगों को टीके लगाए गए। देश में अबतक 92.05 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,03,831 नमूनों की जांच की गई। इसके पहले सोमवार को देशभर में कोरोना के 699 नए मरीज सामने आए थे।
दिल्ली में कोरोना के हालात
राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के 83 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। इसके पहले 20 मार्च को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए थे। फिलहाल अभी दिल्ली में कोरोना के 17 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 179 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। बता दें कि दिल्ली में अब तक 20 लाख 8 हजार 87 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 26 हजार 524 लोगों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ