पाकिस्तान इन राजनीतिक पैंतरेबाजी का मंच बना हुआ है। हालात ये हैं वहां कौन किसके विरुद्ध क्या आरोप लगा दे, कौन किसे पकड़वा दे, कौन अदालत के दरवाजे जा पहुंचे, कौन सा मंत्री किस देश को उड़ जाए, इस बारे में सरकार क्या, किसी को भी नहीं पता। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर देश में एक तबका उबल रहा है, इमरान हर दिन किसी न किसी केस में अदालत में तलब किए जा रहे हैं। पुलिस उनके घर की तलाशियां ले रही है, वे पुलिस पर मुकदमा ठोंकने की धमकियां दे रहे हैं। ताजा समाचार यह है कि पुलिस ने अब इमरान खान के भजीते बैरिस्टर हसन नियाजी को गिरफ्तार कर लिया है।
बात हसन पर ही नहीं रुक जाएगी, इमरान की बीवी बुशरा बीबी पर भी तलवार लटक रही है। उन्हें भी पूछताछ के लिए समन भेज दिया गया है। तोशाखाना मामले में इमरान को मिली सौगातों के विवाद में कल बुशरा से पूछताछ किए जाने की संभावना है।
तोशाखाना कांड में पूर्व प्रधानमंत्री की अदालत में पेशी हुई थी। इस मौके पर इस्लामाबाद न्यायालय परिसर के बाहर उनकी पार्टी के लोगों और पुलिस वालों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं। इमरान की पार्टी पीटीआई के कई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई इस झड़प में 25 पुलिस वालों को चोटें आई थीं। इस घटना के बाद न्यायाधीश जफर इकबाल ने 30 मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी।
पाकिस्तान में वैसे जो न हो, सो कम ही है। कभी देश के प्रधानमंत्री को आज अगर ‘आतंकी’ बताया जा रहा है तो उस इस्लामी देश के वर्तमान स्तर का अंदाजा लगाना कठिन बात नहीं है। इमरान खान और उनके दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दर्जनभर नेताओं के विरुद्ध तोड़फोड़, सुरक्षाबलों पर हमले, भ्रष्टाचार पर चली अदालती सुनवाई के बीच अदालत परिसर के बाहर हंगामा करने पर आतंकवाद निरोधी कानून की कई धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।
इमरान के विरुद्ध चल रहे तोशाखाना कांड में पूर्व प्रधानमंत्री की अदालत में पेशी हुई थी। इस मौके पर इस्लामाबाद न्यायालय परिसर के बाहर उनकी पार्टी के लोगों और पुलिस वालों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं। इमरान की पार्टी पीटीआई के कई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई इस झड़प में 25 पुलिस वालों को चोटें आई थीं। इस घटना के बाद न्यायाधीश जफर इकबाल ने 30 मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी। पुलिस के अनुसार, आगजनी, पत्थरबाजी तथा अदालत परिसर में इमारत को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिलचस्प बात है कि जिस समय इमरान खान इस्लामाबाद में अदालत में पेशी के लिए गए हुए थे उस दौरान पंजाब पुलिस के दस हजार से ज्यादा हथियारबंद पुलिस वाले उनके लाहौर स्थित घर पर पहुंचे थे जहां इमरान के अनेक समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के घर से हथियार तथा पेट्रोल बम बरामद किए हैं!
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को कथित तौर पर संपत्ति से जुड़ी घोषणाओं में तोहफों की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने खुद इसकी शिकायत की थी। तोहफों को बेचने की पूरी जानकारी साझा न करने के कारण गत वर्ष अक्तूबर में पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान को ‘अयोग्य’ घोषित किया था।
टिप्पणियाँ