पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय बराबर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में उसके द्वारा टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी के करीबी कारोबारी अयान शील को 37 घंटे की पूछताछ और तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि हुगली के बालागढ़ से तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी की गिरफ्तारी के बाद अयान का नाम ईडी की जांच के दायरे में आया था। अयान शील को शांतनु का करीबी माना जाता है। ईडी ने उसके ऑफिस एफडी ब्लॉक, साल्ट लेक में छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को उक्त स्थान से भर्ती में भ्रष्टाचार से जुड़ी कई जानकारियां मिलीं। नगर निगम भर्ती से जुड़ी ओएमआर शीट और कई अन्य जानकारियां मिली हैं। खबर है कि उसके पास से रोजगार परीक्षा की कई उत्तर पुस्तिकाओं या ओएमआर शीट की कॉपी मिली है। साथ ही जांचकर्ताओं को कई एडमिट कार्ड भी मिले हैं। इसके अलावा अधिकारियों को अयान के घर से 2012 और 2014 की नौकरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड मिले हैं।
37 घंटे तक की गई पूछताछ
ईडी अधिकारियों ने साल्ट लेक हाउस के अलावा अयान की दो लग्जरी कारों की भी तलाशी ली है। यह दोनों गाड़ियां उसकी कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड हैं। खबरों के अनुसार करीब 60 से 70 नगरपालिकाओं में भर्ती प्रक्रिया के प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट मिलीं। इसके अलावा कई कंप्यूटर और मोबाइल फोन की हार्ड डिस्क से भी काफी जानकारी मिली है। ईडी ने जब इन सभी दस्तावेजों को लेकर अयान से पूछताछ की तो वह जांच अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। साथ ही उसके ऑफिस से करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ट्रांजैक्शन डिटेल मिली है।
टिप्पणियाँ