अलीगढ़। यूपी में संवेदनशील शहरों में शामिल अलीगढ़ का माहौल खराब करने की फिर बड़ी साजिश हुई है। प्रशासन की रोक के बाद भी शाह जमाल कब्रिस्तान में निर्माण कर शमशान का रास्ता रोकने की कोशिश हुई तो शहर में विवाद की स्थिति बन गई। षडयंत्र के खिलाफ बड़ी संख्या में भाजपाई सड़कों पर उतर आए। पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह ने बीच में आकर विवाद को बढ़ाने का प्रयास किया तो नौबत टकराव जा पहुंची। हंगामे के बीच पुलिस-प्रशासन की सूझबूझ से बवाल होते-होते बचा। हिंदू समाज में आक्रोश के चलते प्रशासन ने कब्रिस्तान में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी है। सुरक्षा कारणों से शहर के कई संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनात की गई है।
पूरा मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र का है, जहां शाह जमाल के कब्रिस्तान को लेकर कई दशक से विवाद चला आ रहा है। 1999 में हिंदू-मुस्लिम पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था, जिसमें कब्रिस्तान में किसी भी तरह का निर्माण न करने की शर्त शामिल थी। दरअसल, हिंदू पक्ष शुरू से कहता आ रहा है कि कब्रिस्तान में निर्माण से शमशान का रास्ता बाधित होगा। समझौते के बाद भी मुस्लिम पक्ष ने 1999 में शर्त का उल्लंघन कर फिर से निर्माण शुरू करा दिया था तो शहर के हालात बिगड़ गए थे और काफी बवाल हुआ था। इतना सब होने के बाद भी मुतावल्ली द्वारा बार- निर्माण शुरू कराकर शहर को फिर से दंगे की आग में झोंकने की साजिश की जा रही है। एक महीना पहले भी मुतावल्ली ने ऐसा ही किया था, तब पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। एक दिन पूर्व कब्रिस्तान की दीवार फिर से बनती देखी तो हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। पता होते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपाई सड़कों पर उतर आए और देहली गेट पर थाना घेरकर हंगामा और प्रदर्शन किया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगी थी कि अचानक सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्ला ने कई लोगों के साथ ने मौके पर आकर विवाद और बढ़ा दिया। इससे हालात टकराव के बन गए। पुलिस ने हालात भांपकर सपाइयों को वहां से हटाया।
इस बीच शहर में अफवाहों का बाजार गरम हो गया और कई इलाकों में बाजार बंद हो गए। प्रशासन ने शहरवासियों से शांति की अपील करते हुए अफवाहों पर विश्वास नहीं करने को कहा है। विवाद के चलते पुलिस ने मुस्लिम पक्ष को कब्रिस्तान में किसी भी तरह का निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी है। शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त कर रही है। एसएसपी कलानिधि नेथानी ने प्रेस को बताया कि मामले में निर्माण रुका हुआ है। थाने में हंगामे की सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ