अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने कोर्ट में पेशी को लाए जाने वाले बंदियों के जरिए जेल में ड्रग्स की सप्लाई की साजिश नाकाम कर दी। पुलिस ने ड्रग तस्कर शाहजहां बेगम को कोर्ट के बाहर से भारी मात्रा में नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए नई बस्ती सराय रहमान निवासी सलमान और क्वार्सी इलाके के जफर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोनों तस्कर तभी से जिला जेल में बंद चल रहे हैं। मुकदमे में पेशी के लिए तस्कर सलमान और जफर को कोर्ट लाया गया था। कोर्ट के बाहर हवालात से लाते वक्त अचानक वहां पहुंची शाहजहां बेगम ने तस्कर बेटे सलमान को एक पैकेट थमा दिया। जब तक सलमान पैकेट को छिपा पाता, सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने उसको देख लिया और पैकेट अपने कब्जे में ले लिया। उस पैकेट में काफी संख्या में नशीली गोलियां निकलीं। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रवेश राणा ने बताया कि दीवानी सुरक्षा प्रभारी की ओर से केस दर्ज कर तस्कर शाहजहां को जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ