आगरा। यूपी एटीएस ने आगरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इब्राहिम शेख, जन्नत आरा, राजू शेख और मुक्ता शेख सीमा पाकर भारत में दाखिल हुए थे और आगरा में फर्जी आधार कार्ड व दूसरे कागजात बनवाकर पॉश इलाके में सरकारी जमीन पर रह रहे थे। आगरा में इससे पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को अजीजुर गाजी और उसकी पत्नी जन्नत आरा सीमा पार से घुसपैठियों को अवैध तरीके से एंट्री करा देते थे। जन्नत आरा के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है, जिसका फायदा उठाकर वह लोगों को सीमा पार कराने में कामयाब हो जाती थी। पिछले दिनों आगरा पुलिस ने थाना सिकंदरा इलाके से कई बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जन्नत आगरा शुक्रवार को आगरा जेल में बंद इब्राहिम के बेटे परवेज, बेटी रहीमा और अपने भाई हसन से मिलने गई थी। मुलाकात के लिए उसने अपने पासपोर्ट की प्रति जमा कराई। जिसके बाद वह एजेंसियों की नजरों में आ गई। जांच के बाद एटीएस ने पुलिस के साथ मिलकर ताजगंज में एक शादी हाल के पास सरकारी जमीन पर झोंपड़ी बनाकर रह रहे इब्राहिम शेख, जन्नत आरा, राजू शेख और मुक्ता शेख पर शिकंजा कस दिया। उनके पास से फर्जी तरीके से बनवाए गए आधार कार्ड, बांग्लादेश की आईडी, कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आदि बरामद हुए हैं। सभी को कोर्ट पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ