सहारनपुर के सरसावा में राधास्वामी व्यास डेरे का समागम आज से शुरू हो गया। समागम पर्व दो दिन तक चलेगा और यहां 6 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। पिलखानी क्षेत्र में व्यास डेरे का विशाल नगर बसाया गया है, जहां 80 हजार श्रद्धालुओं के एक साथ भोजन करने का प्रबंध किया गया है।
हजारों टेंट और शौचालय बनाकर श्रद्धालुओं के लिए रुकने का भी शानदार प्रबंध किया गया है। दो दिन के समागम के लिए भारतीय रेल ने 51 विशेष रेल गाड़ियों की व्यवस्थाएं की हैं। ये सभी ट्रेनों के यहीं स्टेशन पर खड़े करने की विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात की दृष्टि से हरियाणा और पश्चिम यूपी से आने जाने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। संगत सत्संग के लिए सैकड़ों बसें चलाई गई हैं, जो आयोजन स्थल पार्किंग तक पहुंच रही हैं।
राधा स्वामी व्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो भी कल हेलीकॉप्टर से मेजर स्टेशन पर पहुंच गए और पास ही बने अपने टेंट आवास में उन्होंने विश्राम किया। प्रमुख बाबा ढिल्लो ने शब्द कीर्तन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। कार्यक्रम बेहद ही अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहा है। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन स्थल पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सीमा पर सरसावा के पिलखानी क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम की वजह से पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी समागम में भाग लेने और बाबा का आशीर्वाद लेने सरसावा पहुंच रहे हैं।
टिप्पणियाँ