गत दिनों गुमला (झारखंड) जिले के भरनो प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले तेतरवीरा गांव में सरना सनातन सम्मेलन सह होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे हिंदू जागरण मंच (बिहार-झारखंड प्रांत) के संगठन मंत्री डॉ. सुमन कुमार। उन्होंने कहा कि सरना और सनातन समाज सदियों से एक था है और एक रहेगा।
सरना और सनातन समाज सदियों से एक था है और एक रहेगा और कहा कि वे ‘चादर’ और ‘फादर’ से दूर रहें
– डॉ. सुमन कुमार, हिंदू जागरण मंच (बिहार-झारखंड प्रांत) के संगठन मंत्री
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ‘चादर’ और ‘फादर’ से दूर रहें, क्योंकि ये लोग एक षड्यंत्र के तहत हिंदुओं के कन्वर्जन का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा, विहिप के प्रखंड मंत्री सिसई उदय कुशवाहा, तोरपा के विधायक कोचा मुंडा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ