बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से अरविंद केजरीवाल एक फ्रस्ट्रेटेड और निराश और हताश व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कोई अपराधी जिसको पता हो कि वह पकड़ा जाएगा, जेल जाएगा, उसकी चोरी, रिश्वतखोरी पकड़ी गई है। वैसे ही अपराधी की तरह अरविंद केजरीवाल व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह भद्दी भाषा बोलने से वे बच नहीं पाएंगे।
कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की भाषा बताती है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा है। इसलिए मैं उन्हें व्यक्तिगत सलाह दे रहा हूं कि कुछ दिनों बाद तिहाड़ के डॉक्टर उनका समुचित इलाज करेंगे, तब तक वो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोरोना मैनेजमेंट के बारे में बोल रहे हैं, लेकिन केजरीवाल ने कोरोना काल में एक गिद्ध की तरह व्यवहार किया था। कोरोना की दूसरी लहर में तो केजरीवाल और सिसोदिया दिल्ली में शराब के ठेके खोल रहे थे। उन्हें शर्म आनी चाहिए और चुल्लूभर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। केजरीवाल कोरोना मैनेजमेंट के बारे में बोलने लायक नहीं हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में जब केजरीवाल विदेशी वैक्सीन की दलाली कर रहे थे तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश में बनी वैक्सीन एक-एक भारतीय तक पहुंचा रहे थे और दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाकर दिखाया। जब केजरीवाल लाखों यूपी, बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा रहे थे तब मोदी जी ये सुनिश्चित कर रहे थे कि कोई भूखा ना सोए। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को सलाह दी है कि वे अभद्र भाषा बोलना बंद करें। जेल जाने की तैयारी करें और जिनते दिन बचे हैं, उतने दिन दिल्ली में कुछ काम करके दिखाएं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश के भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, ‘मेरे दो शानदार मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। एक सत्येन्द्र जैन हैं, जिन्होंने दिल्ली की बिजली मुफ्त की, इलाज, दवाइयां मुफ्त कर दीं और मोहल्ला क्लिनिक बनाए। प्रधानमंत्री ने उन्हें जेल में डाल दिया। दूसरे मनीष सिसोदिया हैं, जिन्होंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को भी जेल भेज दिया।’
टिप्पणियाँ