जौनपुर में एटीएस की टीम ने अवैध तरीके से इंटरनेशनल कॉलिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रासमंडल स्थित एक मकान में अवैध इंटरनेशनल कॉलिंग सेंटर की सूचना एटीएस को मिली थी। छापेमारी में पिता पुत्र समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। तीनों पर आरोप है कि यह प्राइवेट टॉवर मशीन लगाकर देश- विदेश में सस्ते दरों पर बात कराते थे। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा था। एटीएस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर वसीम खान व उसके दोनों बेटों सलीम और मुस्तकीम खान को जेल भेज दिया।
अभियुक्तों के घर से एटीएस को ऐसी मशीन मिली जिससे कम पैसे में विदेश बात कराया जाता था। साथ ही कई सिम और डाटा केबल बरामद किया गया है। देश विरोधी गतिविधियों की संलिप्तता की बातें भी सामने आईं हैं। जिसकी जांच एटीएस द्वारा की जा रही है। तीनों आरोपी तीन-चार माह से ही जौनपुर में रह रहे थे। उसके पहले मुंबई में रहते थे। मुंबई में उनका संपर्क अवैध कॉलिंग कराने वाले गिरोह से संपर्क हुआ था।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि एटीएस ने रासमंडल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर धोखाधड़ी, षड्यंत्र करने, इंडियन टेलीग्राफ वायरलेस एक्ट 1933 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों के कॉल डिटेल भी निकाले जा रहे हैं। इनके विदेशों में अन्य संपर्कों को भी पता किया जा रहा है। मुंबई से जौनपुर आने के पीछे का मकसद भी पता किया जा रहा है। इनके पास से मिले सभी सिम कार्ड से की गयी बातचीत को भी ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ