यूपी के सहारनपुर में ग्रामीण क्षेत्र घंटोवाला मंदिर के पास एक मकान की नींव की खुदाई करते वक्त स्वर्ण और चांदी की मुद्राएं मिली हैं, जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मश्कूर नाम के व्यक्ति को अपने घर की नींव की खुदाई के समय कुछ सिक्के मिले थे। जिसमें से उसने चार सिक्के मजदूर अकमल को दे दिए और शेष अपने पास रख लिए। फिर उनमें से कुछ सिक्के उसने गांव के सर्राफ को 19 हजार रुपए में बेच दिए। इसके बाद गांव में शोर मच गया और मामला डीएम तक जा पहुंचा। डीएम ने तहसीलदार और पुलिस फोर्स को मौके पर भेजकर उक्त सभी सिक्के अपनी कस्टडी में ले लिए हैं, जिन्हे कोषागार में जमा करवा दिया गया है।
डीएम रविंद्र सिंह के अनुसार तहसीलदार को आसपास के क्षेत्रों में और भी खुदाई करवाने के लिए कहा गया है। जब्त मुद्रा में उर्दू में लिखा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि ये मुगल कालीन है। हम इसकी जांच एएसआई से भी करवा रहे हैं। हमने एएसआई को यहां और भी खुदाई करने के लिए कहा है। संभवत: आज उनकी टीम यहां आएगी।
टिप्पणियाँ