दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान ऑस्कर अवार्ड समारोह में भारत का जलवा बुलंद हुआ है। भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर दुनिया भर के प्रशंसकों का सीना चौड़ा कर दिया। इसके अलावा शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर भारतीय सिनेमा को ऐतिहासिक और गर्व का अवसर प्रदान किया है।
लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवार्ड के ऐतिहासिक समारोह में भारतीयों के लिए खुशी के अवसर सामने आए हैं। मूल रूप से तेलुगु में बनी फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। इस अवॉर्ड के साथ भारत और दुनियाभर में फैले भारतीय सिनेमा प्रेमियों को तो गर्व का अवसर मिला ही है, अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म के निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भारत की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ का नाम जैसे ही घोषित किया गया, फिल्म की टीम और डायरेक्टर एसएस राजामौली खुशी से उछल पड़े।
ऑस्कर अवॉर्ड के इस 95वें संस्करण में ‘नाटू नाटू’ के रूप में भारत ने दूसरा ऑस्कर जीता है। इससे पहले भारत की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला। भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है। इस फिल्म ने पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि यह रात ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘असाधारण! नाटू-नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। @mmkeeravaani, @boselyricist और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई।’
https://twitter.com/narendramodi/status/1635132805628956674?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1635132805628956674%7Ctwgr%5E6956fe84d5eb7e2d1e1e5b93a0c38ff9576743ab%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-oscars-2023-live-updates-95th-academy-awards-nominations-winners-list-news-in-hindi-fans-excited-about-rrr-song-naatu-naatu-tough-competition-between-top-gun-maverick-avatar-the-way-of-water-and-the-fabelmans-lb-23354000.html
पीएम मोदी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को भी बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो, @EarthSpectrum, @guneetm और इस सम्मान के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है।’
https://twitter.com/narendramodi/status/1635133185603538945
टिप्पणियाँ