55 दिन बीत चुके हैं भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच के हुए विवाद को और इस विवाद की जांच कर रही ओवरसाइट कमेटी की टाइमलाइन 8 मार्च को पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक WFI अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाने वाले पहलवान जांच में सबूत पेश नहीं कर सके।
मामले की जांच जारी है : मैरीकॉम, अध्यक्ष
ओवरसाइट कमेटी की अध्यक्ष मैरीकॉम का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। रेसलर्स, जांच कमेटी मेंबर और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं।
सोमवार को सौंपी जा सकती है रिपोर्ट
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी सोमवार को अपनी रिपोर्ट खेल मंत्रालय को सौंप सकती है।
जानिए कौन कौन है जांच कमेटी में शामिल
हैं भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच के हुए विवाद को लेकर 21 जनवरी को एक जांच कमेटी बनाई गई थी। जिसका अध्यक्ष एमसी मैरीकॉम को बनाया गया था। इस कमेटी में 7 सदस्यों को शामिल कर जांच के निर्देश दिए गए थे। इस कमेटी में बॉक्सर मैरीकॉम, तीरअंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्री स्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और 2 वकील शामिल किए गए थे।
क्या था पूरा मामला
पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था. धरने के दौरान मीडिया के सामने विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि अध्यक्ष और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं। वह (अध्यक्ष) खिलाड़ियों के होटल में रुकते थे, जो नियमों के खिलाफ है। टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा।
टिप्पणियाँ