दिल्ली में आईओसी की बैठक के बाद घोषणा की गई है कि 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में आयोजित किए जाएंगे। ये खेल 2018 में होने थे, लेकिन लचर नौकरशाही और अधूरी तैयारियों की वजह से पहले गोवा फिर छत्तीसगढ़ उसके बाद गुजरात में आयोजित करवाए गए।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने दिल्ली में आयोजित आईओसी की बैठक में उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल करवाने के लिए मेजबानी करने का दावा पेश किया। जिसे बैठक में लंबी चर्चा के बाद स्वीकार कर लिया गया। यानी 2024 के नेशनल गेम्स अब उत्तराखंड के विभिन्न नगरों में आयोजित किए जाएंगे। संभवत: इन्हें देहरादून और नैनीताल जिले में आयोजित करवाया जाएगा।
खेलों को उत्तराखंड में आयोजित करवाने के लिए माहौल बनाने में आईओसी की संयुक्त सचिव अलकनंदा अशोक की भूमिका भी सकारात्मक रही। उन्हें ही आईओसी प्रबंधन ने तैयारियों को परखने के लिए नामित भी कर दिया है। आईओसी की बैठक की अध्यक्षता पीटी उषा ने की।
सचिव ने बताया कि हम 2016 से तैयारी कर रहे थे, लेकिन हर बार कुछ न कुछ रह जाता था। इस बार हमने कोई चूक नहीं की। हमारी कोशिश है कि सभी स्टेडियम समय आने से पहले ही खेलों के लिए तैयार कर लेंगे।
टिप्पणियाँ