जयपुर। वीरांगनाओं के सम्मान और उनकी मांगों के समर्थन में तथा सांसद किरोड़ी लाल मीणा व सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन किया गया।
जयपुर में प्रदर्शन के दौरान डॉ. सतीश पूनिया सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें विद्याधर नगर थाने ले जाया गया। पूनिया के पैर में चोट लगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। वीरांगनाओं और सांसद किरोड़ी लाल मीणा एवं सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस द्वारा किये गए दुव्यर्वहार की भाजपा कड़ी निंदा करती है। गहलोत सरकार वीरांगनाओं और सांसदों के अपमान पर उतर आई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर इस तरह का दमनचक्र पहली बार देखा है।
उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं, किरोड़ी लाल मीणा और रंजीता कोली के साथ किये गए दुर्व्यवहार के अपमान का बदला पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लेगा। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक में राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा, वीरांगनाओं को अपमानित करने का काम किया, सांसद किरोड़ी लाल और सांसद रंजीता कोली सहित तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता जब वीरांगनाओं की लड़ाई लड़ते हैं तो पुलिस प्रताड़ित करती है, यह सामान्य लड़ाई नहीं है, स्वाभिमान और उसूलों की लड़ाई है। डॉ पूनिया ने कहा कि संपूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, पेपरलीक, महिला सुरक्षा, वीरांगनाओं के मुद्दे, जनहित के मुददों को लेकर भाजपा 15 मार्च से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर आंदोलन करेगी। यह आंदोलन 15 मार्च से शुरू होगा, जो प्रदेशभर में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर होंगे।
वीरांगनाओं के मुद्दे पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया कि यह कैसी उलटबांसी है कि वीरांगनाओं का अपमान करने वाले अशोक गहलोत आज वीरांगनाओं से मुलाक़ात कर रहे हैं। पर, आपके द्वार पर दस दिनों तक आपसे मिलने की गुहार लगाने वाली भूखी-प्यासी वीरांगनाएं क्या आपको दिखाई नहीं दीं? वीरांगनाओं के साथ राजनीति करते हुए जरा भी लज्जा नहीं आती आपको? क्या मंजू जाट, सुंदरी गुर्जर, मधुबाला मीना वीरांगना नहीं हैं? मंजू जाट को आपने अपहृत कर छिपा रखा है पर वह वीरभार्या अभी भी गरज रही है कि आप उसके साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हो? अशोक गहलोत वीरांगनाओं के साथ फोटो तो खिंचवा लो पर मंजू जाट के सवालों का उत्तर भी तो दो।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ