पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता को गिरफ्तार किया है। ईडी ने हुगली जिला परिषद के अध्यक्ष शांतनु बनर्जी को शुक्रवार को सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को ईडी के समन पर तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया है कि सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके कई बयानों में विसंगतियां मिली हैं। उन्हें गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली स्थिति मुख्यालय से संपर्क किया गया था और उनकी गिरफ्तारी के बारे में अनुमति मांगी गई थी। हालांकि ईडी की ओर से अभी भी आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। ईडी सूत्रों ने बताया है कि शांतनु भी शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मुख्य सरगनाओं में से एक हैं। उन्होंने ही तापस और कुंतल को मिलवाया था जो नियुक्ति भ्रष्टाचार की दो मुख्य कड़ियां हैं।
गत 20 जनवरी को ईडी ने हुगली के बालागढ़ स्थित शांतनु के घर पर तलाशी अभियान चलाया था। वहां से 300 नौकरी उम्मीदवारों की सूची मिली थी। इस संबंध में उनसे पहले भी पूछताछ की गई थी। उसी दिन कुंतल के न्यू टाउन स्थित फ्लैट में भी ईडी ने छापेमारी की थी जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे। उसी आधार पर कुंतल को गिरफ्तार किया गया था और अब शांतनु को भी धर दबोचा गया है। कुंतल की गिरफ्तारी के बाद से ही शांतनु के नाम का खुलासा हुआ था। हालांकि कुंतल ने दावा किया था कि वह शांतनु को नहीं पहचानता है लेकिन जांच में स्पष्ट हो गया है कि दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं। शार्ट फिल्म बनाने वाली एक संस्था में कुंतल और शांतनु की पत्नी पार्टनर हैं। ईडी सूत्रों ने बताया है कि शांतनु को कल यानी कि शनिवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ