मध्यप्रदेश के इंदौर ने डरा-धमकाकर और प्रलोभन देकर मतांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है, यहां हिंदू युवक को ईसाई मत अपनाने के लिए पादरी ने तरह-तरह के प्रलोभन दिए, जब वह नहीं माना तो उसे डराने-धमकाने लगा। पादरी ने कहा कि तुम ईसाई पंथ अपना लो, नहीं तो तुम हिंदू धर्म में रहकर बर्बाद हो जाओगे।
जानकारी के अनुसार पीड़ित इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर खुडैल थाना इलाके के दूधिया गांव में रहता है। वह ऑनलाइन बिजनेस करता है। उसके पिता कुछ दिनों से बीमार हैं, जब इसकी जानकारी पादरी को लगी तो उसने युवक के पिता से संपर्क किया। पादरी ने उनका मुफ्त में इलाज कराने का लालच दिया। इसके बाद वह घर में आकर प्रार्थना कराने लगा।
थोड़े दिन बाद पादरी कहने लगा कि तुम्हारे भगवान में कोई शक्ति नहीं है, तुम ईसाई पंथ अपना लो, हिंदू धर्म में रहकर तुम बर्बाद हो जाओगे। ईसाई पंथ नहीं अपनाओगे तो तड़प-तड़पकर मर जाओगे। पादरी ने दो लाख रुपए देने का भी प्रलोभन दिया। उसके बच्चों को मुफ्त में शिक्षा और उसकी नौकरी भी लगवाने की बात कही। जब युवक ने मना कर दिया तो पादरी नाराज हो गया और कहने लगा कि ईसाई नहीं बनोगे तो तुम्हारे पिता कभी ठीक नहीं होंगे। तुम्हारा पूरा परिवार तड़प-तड़पकर मर जाएगा। उसके बाद भी युवक ने मना कर दिया तो पादरी उससे बहस करने लगा।
परेशान पीड़ित युवक ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर पुलिस में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पादरी के साथ कुछ महिलाएं रहती हैं, जो गांव और आस-पास के इलाकों में ईसाई पंथ की पुस्तकें बांटती हैं। लोगों को मतांतरण करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देती हैं।
टिप्पणियाँ