दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी मामले के आरोपित शराब व्यवसायी अमनदीप ढल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया।
आज अमनदीप की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने अमनदीप की आगे हिरासत की मांग नहीं की और न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने अमनदीप को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पेशी के दौरान अमनदीप ने कहा कि उसको जेल में अन्य आरोपितों से जान का खतरा है, उसको अलग जेल में रखा जाए।
2 मार्च को कोर्ट ने अमनदीप को आज तक की ईडी हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने 1 मार्च की रात में अमनदीप को गिरफ्तार किया था।
अमनदीप ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक अमनदीप विजय नायर, मनोज राय और समीर महेंद्रू के साथ आबकारी नीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल था। अमनदीप इस मामले में दसवां आरोपित है, जिसे ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पर मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ