मथुरा। सबके आराध्य ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज के वृंदावन स्थित मंदिर में होली के बाद 9 मार्च से ग्रीष्मकालीन समय सारिणी लागू कर दी जाएगी। इसके बाद 15 नवंबर तक उसी सारिणी के हिसाब से ठाकुरजी की सेवा एवं दर्शन लाभ प्राप्त होगा।
गर्मियों की सेवा क्रम के अनुसार, सुबह ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन 7:45 बजे से होंगे और 7:55 पर श्रृंगार आरती होगी। दोपहर में 11 बजे राजभोग धराया जाएगा और 11:55 पर राजभोग आरती होगी। इसी तरह संध्या के वक्त 5:30 बजे से दर्शन होंगे और 8:30 बजे शयन भोग अर्पित किया जाएगा। रात्रि 9:25 बजे शयन आरती होगी एवं 10:30 बजे श्री बांकेबिहारी को मालिश-शयन कराने के उपरांत मंदिर के कपाट बंद होंगे।
टिप्पणियाँ