बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने बच्ची की गर्दन काटकर हत्या करने वाले अमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। आवारा घूमने वाले अमान ने मासूम बच्ची का अपहरण किया था। हैवानियत की कोशिश करते वक्त रोने पर उसने बच्ची की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी और फिर भीड़ में सबके साथ घूमता रहा था।
बिजनौर पुलिस के अनुसार, किरतपुर इलाके के रहने वाले एक शख्स की बेटी शुक्रवार को खेलते-खेलते लापता हो गई थी। बाद में उसका रक्तरंजित शव खंडहर में पड़ा मिला था। वारदात से पूरा जिला दहल उठा था। एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे को कई टीमें जुटाई गई थीं। छानबीन के बाद पुलिस 24 घंटे में ही कातिल तक पहुंच गई और मोहल्ला मुगलान में रहने वाले अमान खान को गिरफ्तार कर लिया।
मूल रूप से मेरठ निवासी अमान खान बिजनौर में अपने मामू के यहां रहता था और आवारागर्दी करता था। पूछताछ में अमान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर बच्ची की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ