यूपी के बरेली में पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों ने बांग्लोदशी महिला साबरी को 34 साल बाद गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से रह वह अली हुसैन नाम शख्स की पत्नी बनकर रह रही थी और जालसाजी से आधार और वोटर कार्ड भी बनवा रखे थे।
पुलिस के मुताबिक, बरेली में थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बुझिया के पते से साबरी नाम महिला ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट ने पासपोर्ट आवेदन की जांच की तो साबरी का सच सामने आ गया। वह बांग्लादेश में पैराडिगा थाना सतखेड इलाके की रहने वाली थी। बहन खातून ने 9 बरस की उम्र में साबरी के साथ भारत में घुसपैठ की थी और बरेली आ गई थी। बाद में साबरी की शादी बरेली के बुझिया गांव के रहने वाले अली हुसैन से करा दी गई थी। वह तीन बच्चों की मां बनी, जिनमें से बेटी की उसने शादी भी कर दी थी। अफसरों ने बताया कि 43 साल की साबरी के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ