जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मात्र दो महीने में बारामूला जिले से 58 लोगों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने जनवरी और फरवरी के दौरान कालाबाजारी में 35782000 रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं तो वहीं पुलिस ने अकेले इसी जिले में ड्रग तस्करों के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान पुलिस को 3.14 ग्राम ब्राउन शुगर, 152 ग्राम हेरोइन, 4.5 किलो से अधिक चरस, 58.20 किलो अफीम की भूसी सहित तस्करों द्वारा प्रयोग में लाए गए नौ वाहन भी जब्त किए गए हैं।
मादक पदार्थों की तस्करी बनी है चुनौती
लंबे समय से जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए मादक पदार्थों की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सीमापार से आती इसकी खेप घाटी में ना केवल के युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है बल्कि नार्को आतंकवाद से घाटी के माहौल को खराब कर रही है। ऐसे में जम्मू—कश्मीर पुलिस राज्य में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
सहयोग की अपील
हाल की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी पुलिस से साझा करें। हम ऐसे लोगों की जानकारी गोपनीय रखेंगे। ताकि पुलिस को समाज से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने में मदद मिल सके।
टिप्पणियाँ