प्रयागराज। जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत सफदर अली के मकान को ध्वस्त किया गया। सफदर के मकान का नक्शा नहीं पास है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक सफदर अली का कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर, सफदर अली के इस मकान में रात में ठहरे हुए थे।
सफदर अली का मकान चकिया मोहल्ले में है। पुलिस ने जब घर खाली कराना शुरू किया तब घर के सदस्यों ने विरोध किया। सफदर के घर के सदस्य घर के अंदर से निकलने को तैयार नहीं हो रहे थे। पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। इसके बाद मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।
उमेश पाल की हत्या के बाद अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। करीब 40 अभियुक्तों का घर चिन्हित किया गया है। इन सभी के घरों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा। बुधवार को जफर अहमद के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस ने जफर अहमद के घर से दो राइफल एवं आधी कटी हुई तलवार बरामद की थी। कुछ महीने पहले अतीक अहमद का घर जब ध्वस्त कर दिया गया था, उसके बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे जफर अहमद के इसी मकान में रह रहे थे।
24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। इस हमले में दोनों गनर की भी मौत हो गई है।
टिप्पणियाँ